IPL 2021 Qualifier 1: Faf failed to score in big game, CSK needs a partnership | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-10 849




Batting first, Delhi Capitals put 172 runs on the board for the loss of 5 wickets in the ongoing match between Chennai Super Kings vs Delhi Capitals. Opener Prithvi Shaw and captain Rishabh Pant, who were the heroes in this innings for Delhi, scored a half-century today while batting brilliantly. Now if Chennai has to make its place in the final, then they will have to achieve this target. But it looks like it will probably be difficult for Chennai to achieve this target as today Chennai has lost its first wicket in the form of Faf du Plessis in the first over of the innings.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 5 विकेट्स के नुकसान पर 172 रन्स लगा दिया है। दिल्ली के लिए इस पारी में आज हीरो रहे सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और कप्तान ऋषभ पंत जिन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए आज अर्धशतक जड़ा है। अब चेन्नई को अगर फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो फिर उन्हें इस लक्ष्य को हासिल करना होगा। लेकिन ऐसा लग रहा है की शायद चेन्नई के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना मुश्लिक होगा क्युकी आज चेन्नई ने अपनी पहली विकेट फॉफ डु प्लेसिस के रूप में पारी के पहले ओवर में ही गवां दिया है।

#IPL2021 #CSKvsDC #IPL2021Qualifier1